भारतीय संस्कृति में जितना महत्त्वपूर्ण स्थान वेदों, पुराणों रामायण, गीता, महाभारत आदि ग्रंथों का है, उतना ही महत्त्व उपनिषदों का भी है। उपनिषदों में हिंदू धर्म के हर विषय का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है।
उपनिषद कुल संख्या में 108 हैं । हमने उन 108 उपनिषदों को अपने पाठकों के लिए अत्यंत सरल और सुगम भाषा में इस पुस्तक में प्रस्तुत किया है।
-प्रकाशक